राज्य
जम्मू-कश्मीर में कोविड के 125 नए मामले सामने आए, 123 लोग हुए ठीक
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 125 नए मामले सामने आए, जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 123 दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान एक संक्रमित व्यक्ति की मौत भी हुई है।
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग से 21 मामले और 41 ठीक होने वाले लोगों की सूचना है, जबकि कश्मीर संभाग से 104 मामले और 82 लोग ठीक हुए हैं और एक मौत हुई है। ब्लैक फंगस का एक और मामला दर्ज किया गया है, जिससे कुल मामले 44 हो गए हैं।
अब तक 324,420 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 318,961 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,404 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,055 है, जिनमें से 352 जम्मू संभाग से और 703 कश्मीर संभाग से हैं।