टॉप न्यूज़फीचर्ड

जम्मू-कश्मीर में शासन के लिए प्रतिबद्ध : जेटली, आज दिल्ली आ सकती हैं महबूबा

106961-meh-700एजेन्सी/ श्रीनगर. नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर गतिरोध कायम रहने के बीच भाजपा ने रविवार को कहा कि वह राज्य में शासन के एजेंडा पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के पांच दिनों में सोमवार को दूसरी बार दिल्ली की यात्रा करने की संभावना है।

सरकार गठन पर बने गतिरोध के बारे में ‘गलतफहमियों’ को दूर करने के लिए महबूबा के आने वाले दिनों में वरिष्ठ पार्टी नेताओं की एक बैठक बुलाने की भी संभावना है।

दिल्ली में रविवार को संपन्न भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में हालांकि जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुयी लेकिन वरिष्ठ पार्टी नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राजनीतिक प्रस्ताव में जम्मू-कश्मीर में ‘शासन के एजेंडा’ के संबंध में पार्टी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के मुद्दे पर जेटली ने संवाददाताओं से कहा, ‘जहां तक शासन के एजेंडा का सवाल है, हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’ उधर श्रीनगर में, पीडीपी सूत्रों ने कहा कि महबूबा के कल दिल्ली जाने की संभावना है।

सूत्रों ने यह भी कहा कि पीडीपी अध्यक्ष के अगले कुछ दिनों में वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक करने की संभावना है ताकि उन्हें सरकार गठन के संबंध में पिछले हफ्ते के घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया जा सके।

सूत्रों ने कहा कि बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुयी है ‘क्योंकि जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद रहने के कारण’ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता जम्मू में फंसे हुए हैं। दोनों दलों के अध्यक्षों की पिछले दिनों हुयी बैठक के बाद भी गतिरोध दूर नहीं हो सका।

उधर भाजपा विधायक रविंद्र रैना ने कहा कि पार्टी गठबंधन के लिए महबूबा मुफ्ती द्वारा रखी गयी नयी शर्तों को ‘कभी नहीं’ स्वीकार करेगी।

रैना ने जम्मू में संवाददाताओं से कहा, ‘पीडीपी के कई विधायक जो राज्य में सरकार गठन के पक्ष में हैं और जो राज्य में मध्यावधि चुनाव भी नहीं चाहते, वे सरकार गठन के लिए भाजपा नेतृत्व के संपर्क में हैं।’ भाजपा ने जहां कहा कि वह पीडीपी की नयी शतोर्ं के आधार पर सरकार नहीं बना सकती, वहीं क्षेत्रीय पार्टी का कहना है कि उसने कोई नयी मांग नहीं की है लेकिन वह गठबंधन के उस एजेंडा (एजेंडा ऑफ अलायंस) के क्रियान्वयन के लिए समयसीमा का आश्वासन चाहती है जो दोनों दलों के बीच पिछले साल तय हुआ था।

पीडीपी सूत्रों ने कहा, ‘भाजपा इस तरह का माहौल बनाने की कोशिश कर रही है कि पीडीपी सरकार गठन के लिए कुछ नयी मांगें कर रही है जो सच नहीं है। हम केवल गठबंधन के एजेंडा का क्रियान्वयन चाहते हैं। इन आशंकाओं को दूर करना होगा।’ सूत्रों के मुताबिक भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात में पीडीपी अध्यक्ष द्वारा उठाये गये मुद्दे गठबंधन के एजेंडा का हिस्सा हैं जिसे पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भाजपा के साथ मिलकर तय किया था।

उन्होंने कहा, ‘पीडीपी अध्यक्ष ने बार बार स्पष्ट किया है कि वह भाजपा के साथ गठबंधन बनाने के अपने पिता के फैसले के साथ रहेंगी चूंकि वह इस बात से सहमत थे कि यह राज्य की जनता के हित में है।’

Related Articles

Back to top button