टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में सेना का ऑपरेशन जारी, पुलवामा में तीन आतंकी ढेर


जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के जवानों ने मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए। जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है। शुक्रवार को पुलवामा में सेना के जवानों ने मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए। बताया जा रहा है कि सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है। इलाके में अभी कुछ और आतंकी छिपे हो सकते हैं। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आज आतंकी हमले में सेना के तीन जवान घायल हो गए। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। शुक्रवार तड़के शोपियां के अहगाम इलाके के निकट सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल का दल इलाके में स्थित आर्मी गुडविल स्कूल की सुरक्षा में तैनात था। इस दौरान वहां दो से तीन आतंकी आए और उन्होंने छिपकर सैन्य दल पर पहले हथगोला फेंका और इसके साथ ही गोलियों की बौछार कर दी। इस हमले में सेना के तीन जवान घायल हो गए।हमले के बाद आतंकी फरार हो गए। सेना व पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। घायल जवानों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी शोपियां शैलेंद्र मिश्र ने कहा कि घटनास्थल पर स्कूली बच्चों की मौजूदगी को देखते हुए सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई नहीं की।

Related Articles

Back to top button