अन्तर्राष्ट्रीय

जर्मनी गुरुद्वारा हमला :पुलिस को पहले ही मिली थी सूचना

एजेंसी/ 113576-gurudwara-attackबर्लिन: जर्मन पुलिस को एस्सेन स्थित गुरुद्वारे पर किशोरों के एक समूह द्वारा बम हमला करने की योजना बनाने की सूचना विस्फोट से कई सप्ताह पहले ही मिल गयी थी।स्थानीय मीडिया ने आज दावा किया कि संदिग्धों में से एक की मां ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।

खबरों के अनुसार, संदिग्ध की मां से इस संबंध में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कुछ दंडात्मक कदम उठाए थे तथा अन्य कार्रवाई की थी। लेकिन महिला द्वारा दिए गए दस्तावेजों की अंतिम समीक्षा गुरुद्वारे में विस्फोट होने के 10 दिन बाद 26 अप्रैल को की गयी।

टीवी चैनलों ‘डब्ल्यूडीआर’ और ‘एनडीआर’ तथा म्यूनिख के समाचारपत्र के अनुसार, हमले के दो मुख्य संदिग्धों 16 वर्षीय युसूफ टी. और मोहम्मद बी. तथा 17 वर्षीय साथी तोल्गा आई. ने विस्तृत योजना बनायी थी। मीडिया का कहना है कि उनकी रिपोर्ट खोजी पत्रकारिता पर आधारित है।

Related Articles

Back to top button