ज्ञान भंडार

जल्द बसाए जाएंगे तहबाजारी, 800 वेंडिंग जोन चिन्हित

mc-shimla-56650ad44c956_exlशिमला शहर ‘स्ट्रीट वेंडर्ज एक्ट’ लागू करने वाला प्रदेश का पहला शहर बनने जा रहा है। नगर निगम शिमला ने स्ट्रीट वेंडर्ज एक्ट के तहत शहर की सड़कों पर यहां वहां तहबाजारी करने वाले लोगों को वेंडिंज जोन में बसाने की पहल की है।

बाकायदा इसके लिए निगम प्रशासन की ओर से शहर में खुली सड़कों पर 800 से अधिक वेंडिंग जोन चिन्हित किए गए हैं। नगर निगम के पास पंजीकृत करीब 600 तहबाजारियों को इन वेंडिंग जोन में बसाया जाएगा। ‘स्ट्रीट वेंडर्ज एक्ट’ के तहत नगर निगम शिमला की ओर से गठित वेंडिंग कमेटी ने शहर में वेंडिंग जोन का चयन कर लिया है।

मौजूदा समय में नगर निगम के पास पंजीकृत तहबाजारियों को वेंडिंग जोन में स्पेस अलाट करने की प्रक्रिया इसी माह शुरू होने वाली है। स्ट्रीट वेंडर्ज की लिस्ट नगर निगम ने अपनी वेबसाइट पर भी डाल दी है। ऐसे तहबाजारी जिनके नाम लिस्ट में नहीं हैं उनके पंजीकरण का काम भी चल रहा है।

शहर में एक से दो मीटर के करीब दो दर्जन वेंडिंग जोन चिन्हित किए जाने हैं। वर्तमान में तहबाजारी शहर की तंग सड़कों पर कारोबार कर रहे हैं। इससे लोगों को आने जाने में भारी दिक्कत पेश आती है। तहबाजारियों को खुले स्थानों पर बसाने के बाद लोगों की समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी।

शिमला शहर स्ट्रीट वेंडर्ज एक्ट लागू करने वाला प्रदेश का पहला शहर बनने जा रहा है। एक्ट लागू होने के बाद लोगों के रोजगार का साधन भी नहीं छिनेगा और शहर भी सुंदर नजर आएगा। 800 के करीब वेंडिंग जोन चिन्हित कर लिए गए हैं, पंजीकृत तहबाजारियों को यहां बसाने की प्रक्रिया इसी माह शुरू हो जाएगी। -संजय चौहान, महापौर, नगर निगम शिमला

आजीविका भवन में भी बसाए जाएंगे तहबाजारी- लिफ्ट के पास निर्माणाधीन आजीविका भवन में भी तहबाजारियों को बसाने की योजना है। ऐसे तहबाजारी जिन्हें वेंडिंग जोन में उपयुक्त जगह नहीं मिल पाएगी उन्हें आजीविका भवन में बसाया जाएगा।

मालरोड राजधानी का ‘नो वेंडिंग जोन’- मालरोड को राजधानी शिमला का ‘नो वेंडिंग जोन’ घोषित किया गया है। मालरोड क्षेत्र में तहबाजारियों को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वेंडिंग जोन में स्थान मिलने के बाद तहबाजारी मनमाने तरीके से यहां वहां दुकानें नहीं सजा सकेंगे।

तहबाजारियों के आई कार्ड भी बनाएगा एमसी- तहबाजारियों की पहचान और सुरक्षा के मद्देनजर नगर निगम ऐसे सभी तहबाजारियों के आई कार्ड बनाएगा जिन्हें ‘स्ट्रीट वेंडर्ज एक्ट’ के तहत वेंडिंग जोन में जगह दी जाएगी। आई कार्ड पर कोई दूसरा व्यक्ति काम नहीं कर पाएगा।

 
 

Related Articles

Back to top button