ज्ञान भंडार
जल्द ही आपकी कॉल रेट होगी सस्ती, ट्राई ने बनाया ये प्लान
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) जल्द ही ग्राहकों को सस्ती कॉल का तोहफा देना वाला है। ट्राई मोबाइल ऑपरेटर्स की कनेक्टिंग कॉल्स के लिए दिए जाने वाले शुल्क में कटौती कर सकता है। इंटरकनेक्ट यूजर चार्ज वो चार्ज होता है जो कॉल टर्मिनेट करने के लिए एक ऑपरेटर किसी दूसरे ऑपरेटर से लेता है।
मौजूदा समय में इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जस (आईयूसी) 14 पैसा प्रति मिनट है जो कि इस कटौती के बाद यह दर 10 पैसे तक हो सकती है। यह ग्राहकों के लिए एक सौगात की तरह होगा क्योंकि पिछले एक साल जियो ने जिस तरह इंटरनेट डाटा और फ्री कॉल करने के बाद कंपनियों में होड़ मची हुई है।जिसके बाद से ही आईयूसी पर विचार विमर्श किया जा रहा था। दूसरी ओर एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसी कंपनियां इससे हजारों करोड़ रुपए का मुनाफा कमाती है। ये दिग्गज कंपनियां हमेशा से इस बढ़ोत्तरी के विरोध में रही हैं।