फीचर्डव्यापार

जल्दी करें, ये कंपनी दे रही है जिओ से भी सस्ता और तेज़ इन्टरनेट वो भी 200 में

कनाडा। कनाडा की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी डाटाविंड 200 रुपए में साल भर के लिए डाटा (इंटरनेट) की पेशकश कर सकती है। इसके लिए कंपनी की अपने दूरसंचार सेवा कारोबार में 100 करोड़ रुपए निवेश की योजना है जिसे वह लाइसेंस मिलने के बाद पहले छह महीनों में निवेश करेगी। सस्ते स्मार्टफोन और टैबलेट बनाने वाली कंपनी ने पूरे देश में वर्चुअल नेटवर्क सेवाएं देने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। यह लाइसेंस मिलने के बाद कंपनी डाटा सेवाएं और मोबाइल टेलीफोनी सेवाओं को पेशकश करने में सक्षम होगी लेकिन वह यह सेवा केवल किसी मौजूदा दूरसंचार सेवाप्रदाता के साथ साझेदारी करने के बाद ही दे पाएगी।

जल्दी करें, ये कंपनी दे रही है जिओ से भी सस्ता और तेज़ इन्टरनेट वो भी 200 में

पहले पंजाबी शिक्षा टैबलेट को पेश करने के एक कार्यक्रम से इतर कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा, ‘‘हमें एक महीने के भीतर लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। डाटाविंड कारोबार शुरू करने के लिए पहले छह महीने में 100 करोड़ रुपए निवेश करेगी। कंपनी का ध्यान डाटा सेवाओं पर रहेगा।’’ डाटाविंड ने 3जी तकनीक पर आधारित ‘विद्याटैब-पंजाबी’ पेश किया है। इसकी कीमत 3,999 रुपए रखी गई है। तुली ने कहा कि कंपनी की योजना ऐसे डाटा प्लान पेश करने की है जो 20 रुपए महीना या उससे कम कीमत के होंगे।

उन्होंने कहा कि जियो का 300 रुपए का प्लान केवल उनके लिए बेहतर है जो हर माह 1,000-1,500 रुपए खर्च कर सकते हैं। ऐसे लोगों की संख्या केवल 30 करोड़ है। बाकी की जनता मासिक आधार पर मात्र 90 रुपए खर्च करती है और उनके लिए यह सस्ता नहीं है। तुली ने कहा, ‘‘हम 20 रुपए प्रति माह या उससे कम के प्लान पेश करेंगे। एक साल का इंटरनेट 200 रुपए से ज्यादा नहीं होना चाहिए।’’ बता दें कि प्राइम ऑफर के तहत रिलायंस जियो 303 रुपए के मासिक शुल्क में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ करीब 30 जीबी का डेटा दे रही है। इसमें प्रतिदिन 1 जीबी की लिमिट है।

Related Articles

Back to top button