उत्तर प्रदेश

जहरखुरानों ने बेहोश कर चार लाख लूटे

ऊंचाहार (रायबरेली) : राजधानी दिल्ली से घर आ रहा बुजुर्ग कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। जहरखुरानों ने बुजुर्ग को बेहोश कर उसका बैग लूट लिया और भाग निकले। बैग में 4 लाख रुपए की नकदी रखी थी। दूसरे दिन होश आने पर वह स्टेशन के बगल एक होटल पर पहुंचे। वहां से आई सूचना के बाद सोमवार को परिजन बुजुर्ग को वापस लाए। तब मामले की जानकारी हुई। कोतवाली क्षेत्र के गांव हटवा निवासी शीतला प्रसाद तिवारी (65) का दिल्ली में भी मकान है। पिछले हफ्ते व दिल्ली रुपए के लिए गए थे। शुक्रवार की रात ट्रेन से कानपुर आए। वह कानपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर बैठे हुए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी जहरखुरान गिरोह के दो लोग पहुंचे और कुछ सूंघाकर बेहोश कर दिया और बेहोशी की हालत में दोनों उन्हें स्टेशन के बाहर लाए और उनका बैग लेकर उन्हें बगल में कूड़े के ढेर में फेंककर फरार हो गए।

रविवार को दोपहर बाद होश आने के बाद किसी तरह होटल पर पहुंचे। जहां होटल के किसी कर्मचारी द्वारा उनके घर पर फोन से सूचना दी गई। सोमवार को उन्हें कानपुर से घर लाया गया। उनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button