जहरीले प्रदूषण से बचना चाहते हैं तो इन चीजों से करें तौबा
– इस मौसम में यदि ब्रेड, मैदे से बनी चीजें, ऑयली फूड, स्मोकिंग, एल्कोहल से किनारा कर लेंगे तो अपनी उम्र बढ़ा सकते हैं.
– कई रिसर्च में यह पाया गया है कि एक सिगरेट पीने से जिंदगी के 11 मिनट कम हो जाते हैं. इसके अलावा एक सिगरेट में 4,000 ऐसे केमिकल्स होते हैं जिससे कैंसर फैलता है. दुनिया में हर सेकंड में एक मौत तंबाकू सेवन के कारण होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल करीब 10 लाख लोगों की मौत तंबाकू सेवन के कारण होती है और इस आंकड़े को 2020 तक 20 लाख पहुंच जाने की संभावना है. यह खतरा तब और भी बढ़ जाता है जब धुएं में जहरीली हवा ज्यादा हो या फिर ठंड का मौसम हो.
– जंक फूड आपके भूख को तो मिटाते हैं, लेकिन इसमें जरूरी प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेड बिल्कुल नहीं होता है, जिससे शरीर को ऊर्जा मिलती है. हमेशा जंक फूड खाने से आपके शरीर की ऊर्जा खत्म होने लगती हैं जिसके फलस्वरूप आप थकान महसूस करने लगते हैं. इसी तरह से एल्कोहल भी इस स्मॉग भरे माहौल में पीने से खतरा हो सकता है.
ये चार चीजें आपको बचा सकती हैं इस पॉल्यूशन से– एक गिलास गुनगुन पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डिनर से पहले खाली पेट पी लें.
– सुबह कम से कम एक बॉटल गुनगुना या फिर नॉर्मल पानी जरूर पीएं.
– यदि संभव हो तो सुबह खाली पेट एलोवेरा और आंवला का जूस पीएं. इससे शरीर को पॉल्यूशन से लड़ने में मदद मिलेगी.
– बढ़िया फायदा चाहते हैं तो चुकंदर, टमाटर, लौकी, अदरक, पुदीना और तुलसी से बना वेजिटेबल जूस खाली पेट पीएं.
– इस जहरीली स्मॉग से बचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी और फायदेमंद है गुड़. गुड़ खाने से स्मॉग से होने वाली परेशानियों से बच सकते हैं. इसमें एंटी एलर्जिक गुण शामिल होते हैं, जिस वजह से ये अस्थमा रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है. साथ ही गुड़ में आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है. आयरन खून में हीमोग्लोबिन का लेवल सामान्य करता है. जिस वजह से खून में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ जाता है. साथ ही इससे शरीर को एनर्जी भी मिलती है.
राष्ट्रपति के फिजीशियन रह चुके डॉ. एम वाली ने लोगों को दिन में 2 से 4 ग्राम गुड़ खाने की सलाह दी है. उनका मानना है कि गुड़ प्रदूषण से होने वाली कई तरह की बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है.