ज्ञान भंडार

जांच के नाम पर एसटीएफ ने जमकर बनाया पैसा, सीबीआई को मिले क्लू

vyapam_3_oct_2015103_75527_02_10_2015नई दिल्ली, भोपाल। व्यापमं घोटाले की जांच में सीबीआई के हाथ कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे है, जिससे यह पुष्टि हो रही है कि जांच के नाम पर मप्र एसटीएफ ने लोगों से जमकर वसूली की। साथ ही बड़े पैमाने पर पैसों की हेराफेरी भी की। सीबीआई ने इन सबूतों को अपनी जांच के बिन्दुओं में भी शामिल कर लिया है। माना जा रहा है कि इस आधार पर सीबीआई जल्द ही एसटीएफ के कुछ बड़े अफसरों से पूछताछ या फिर उनके घरों पर छापेमारी कर सकती है।

इसी बीच सीबीआई ने व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर प्रशांत पांडेय को सीबीआई मुख्यालय बुलाकर मुलाकात की है। सूत्रों की मानें तो सीबीआई ने उनसे इसी संदर्भ में बात की है। बता दें कि इससे पहले भी प्रशांत पांडेय ने मप्र एसटीएफ के फोन टेपिंग मामले का खुलासा करके सभी को चौंका दिया था। पहले भी उन्होंने एसटीएफ के काले कारनामों से जुड़ी कई जानकारियों सीबीआई को दी थी। सूत्रों के अनुसार घोटाले से जुड़ी कई कड़ियों को एक साथ जोड़ा गया है। जिसके बाद एसटीएफ का यह चेहरा सामने आया है।

इसी बीच व्यापमं घोटाले से जुड़े विपिन गोयल में सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर एसटीएफ के उन आरोपों पर सवाल खड़े किए है, जिसमें एसटीएफ ने उनके घर से छापेमारी के दौरान 20 लाख रुपए बरामद करने की बात कही थी। गोयल ने सुप्रीम कोर्ट में इससे जुड़े दस्तावेज और अपने घर के सीसीटीवी फुटेज भी कोर्ट को सौंपे है। उन्होंने कहा कि पूरी जांच में कभी भी एसटीएफ उनके घर नहीं गई। न ही कोई छापेमारी की। फिर यह पैसा मेरे घर से कैसे बरामद किया गया। सीबीआई ने गोयल के इस दावे की भी जांच शुरु कर दी है।

 
 
 

Related Articles

Back to top button