जाट और गुर्जरों से आज दिल्ली में मिलेंगे हार्दिक
नई दिल्ली : पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन चला रहे हार्दिक पटेल के आज राष्ट्रीय राजधानी में जाटों और गुर्जरों समेत आरक्षण की मांग कर रहे अन्य नेताओं से बातचीत करने की संभावना है। हार्दिक ने कहा कि वह भविष्य की योजना बनाने के लिए दिल्ली आये हैं, किसी मंत्री से मिलने के लिए नहीं। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के 22 वर्षीय नेता ने संवाददाताओं से कहा हम लोगों को पूरे देश में इस मुद्दे को ले जाना है। हर किसी के सहयोग से आरक्षण के मुद्दे के बारे में हर आदमी, हर समाज और राज्य को बताना है। आरक्षण से देश 35 वर्ष पिछड़ गया हैद्ध हार्दिक के एक सहयोगी ने कहा हम लोग आरक्षण की मांग कर रहे अन्य समुदायों के नेताओं से बातचीत करेंगे और देखेंगे कि आंदोलन को आगे कैसे ले जाया जा सकता है। आज यहां हार्दिक बाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। हार्दिक ने आरक्षण की मांग पर गुजरात में प्रभुत्व वाले पटेल समुदाय को एकजुट कर दिया। बीकॉम के स्नातक हार्दिक ने 25 अगस्त को अहमदाबाद में एक विशाल रैली कर शहर की रफ्तार को एक तरह से रोक दिया। यह रैली हिंसक हो गई और पुलिस ने उन्हें कुछ समय के लिए हिरासत में भी लिया। इसके बाद हुई हिंसा में 10 व्यक्ति मारे गए, कई घायल हो गए और शहर के कुछ हिस्सों में प्रशासन को कर्फ्यू लगाना पड़ा।