मनोरंजन

जान बचने के बाद पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा ने कहा- मेरी मां जैसे रोई है, किसी की न रोए

मशहूर पंजाबी गायक एवं अभिनेता परमीश वर्मा पर पंजाब के मोहाली में शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ था. परमीश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके बताया कि अब वे ठीक हैं. हमले के बाद उनके परिवार वाले और फैन्स काफी परेशान हो गए थे. वर्मा ने लिखा, बाबा नानक की कृपा से मैं ठीक हूं. सारे फैन्स को दुआओं के लिए धन्यवाद. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं. आज मेरी मां जैसे रोई हैं, चाहता हूं कि पंजाब की कोई भी मां वैसे न रोए. सबका भला हो. गोली लगने के बाद फोर्टिस अस्पताल में भर्ती पंजाबी सिंगर परमीश ने फेसबुक पर गुरु नानक देव की फोटो शेयर करके अपना दर्द बयां किया है.जान बचने के बाद पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा ने कहा- मेरी मां जैसे रोई है, किसी की न रोए

बता दें, अपने ऊपर हुए हमले के बारे में बात करते हुए परमीश ने कहा था उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है. वाहेगुरु, फैंस की दुआ से ठीक हैं. वहीं इस हमले के बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री ने भी निंदा की है. परमीश वर्मा ‘गाल नहीं कड़नी’ गाने से सुर्खियों में आए थे. उन्हें ‘कच्चे पक्के यार’ और ‘टोर नाल छड़ा’ जैसे फेमस गीत के लिए जाना जाता है. इसके अलावा परमीश ने फिल्म ‘रॉकी मेंटल’से फिल्मों में भी कदम रखा. उनके स्टाइल को यूथ कॉपी करते हैं. परमीश न केवल गीत गाते हैं, वे म्यूजिक डायरेक्शन से लेकर लिखते भी हैं. परमीश गीतों के अलावा रॉकी मेंटल फिल्म में अभिनय भी कर चुके हैं.

 
 
 

Related Articles

Back to top button