उत्तराखंड

जानते हैं कई देशों की सेना चला रही देहरादून में बना ये हथियार

khukuri_1478414183भारतीय सेना, यूके मरीन, ब्रिटिश रॉयल्स आर्मी, ब्राजील, कोलंबिया समेत दुनिया के तमाम देशों की सेना में एक चीज की समानता है।

ऐसी चीज जो सभी सेनाओं के लिए बेहद सम्मानित और शान का प्रतीक है।

खास बात यह है कि दुनियाभर की सेनाओं को एक सूत्र में बांधने वाली यह सभी चीजें दून में तैयार होती हैं। यहां से यह न केवल दुनिया की कई सेनाओं की शान बढ़ाती है, बल्कि इनका बॉलीवुड फिल्मों में भी इस्तेमाल होता है।

यह चीजें हैं सेना की आन-बान व शान की प्रतीक कहलाने वाली खुखरी, सम्मान स्वरूप उत्कृष्टता के लिए दी जाने वाली स्वॉर्ड, ढाल, कॉस्ट्यूम्स और हेलमेट। यह सभी चीजें देहरादून की विंडलास स्टील क्राफ्ट फैक्टरी में तैयार की जाती है।

1943 में वेद प्रकाश विंडलास ने दून में इस फैक्टरी की शुरुआत की थी। आजादी से पहले विंडलास ब्रिटिश गढ़वाल के लिए खुखरी तैयार करती थी। धीरे-धीरे कंपनी ने दुनिया के अन्य देशों में काम बढ़ाया और उन्हें अलग-अलग सेनाओं से सामान के ऑर्डर आने लगे।

Related Articles

Back to top button