ज्ञान भंडार

जानना है करियर सही दिशा में जा रहा है या नहीं तो यहां पढ़ें

safaltacom_1473247781अब झटपट सुलझेगी करियर की हर उलझन, जानें कैसे। स्कूल कॉलेज की पढ़ाई हो या फिर कोई प्रोफेशनल डिग्री, पढ़ाई के हर मोड़ पर करियर को आगे बढ़ाने संबंधी जिज्ञासाएं मन में हिलोरे लेती रहती हैं। आम तौर पर विद्यार्थियों के मन में उठने वाले प्रश्न होते हैं कि मेरे द्वारा चुना गया रास्ता ठीक है या नहीं।
 
आगे चलकर करियर की इसमें कितनी संभावनाएं हैं। आर्थिक रूप से उस संबंधित क्षेत्र में ग्रोथ की क्या सीमाएं हैं। नौकरी पक्की मिलेगी या नहीं। निजी क्षेत्र में नौकरी करना जोखिम भरा तो नहीं होगा आदि अथवा कुछ प्रश्न इस प्रकार के भी हो सकते हैं कि किस विषय अथवा प्रोफेशन में करियर को बढ़ाना उचित होगा। छात्रों की इन्हीं शंकाओं को दूर करने के लिए safalta.com ने उन्हें एक प्लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराया है।
 
हमारे एक्सपर्ट से करियर संबंधी प्रश्न पूछने के लिए नए विजिटर को सबसे पहले हमारी वेबसाइट safalta.com पर साइन अप करना होगा। इसके लिए आपके पास एक वैलिड (वैध) ईमेल आईडी होनी चाहिए। इसके जरिये जैसी ही आप साइन अप की प्रक्रिया पूरी करेंगे आपके ईमेल पर इसकी सूचना मिल जाएगी। ईमेल पर प्राप्त लिंक को क्लिक कर आप वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां सवाल और जवाब के आईकन पर क्लिक कर वहां अपना प्रश्न पोस्ट कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की क्लिक करेंsafalta.com और बढ़ाएं करियर पथ पर अपना कदम! 
 
 

Related Articles

Back to top button