मनोरंजन
‘जानलेवा बीमारी’ के बावजूद इरफान खान नहीं होंगे रिप्लेस फिल्म रखेगे जारी…

जब से बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने ट्विटर पर ‘दुर्लभ बीमारी’ की चपेट में आने की खबर दी सभी उनकी सेहत के लिए दुआएं कर रहे हैं। इरफान खान ने लिखा था, ‘मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की मेरी खोज मुझे एक ‘दुर्लभ बीमारी’ तक पहुंचा देगी। मैं कभी हार नहीं मानूंगा। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं। हम सब इससे अच्छे तरीके से निपटने की कोशिश कर रहे हैं। हफ्तेभर में उनके पास जांच रिपोर्ट आ जाएगी।’

डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक, ‘इरफान खान का ट्रीटमेंट चल रहा है और अभी फिलहाल वह किसी फिल्म की शूटिंग नहीं करेंगे।’ इरफान इससे पहले विशाल भारद्वाज की फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। बीमार होने की वजह से उन्होंने शूटिंग कैंसिल कर दी।
क्रियर्ज इंटरटेनमेंट की हेड और फिल्म की सह निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने बताया कि, ‘फिल्म की शूटिंग में देरी हो रही है लेकिन हमें इसकी फिक्र नहीं है। हमें इरफान के स्वास्थ्य की चिंता है। फिल्म के लिए इरफान खान हमारी पहली और आखिरी पसंद हैं। उम्मीद है अगले हफ्ते से फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो जाएगी।’ इस दौरान प्रेरणा अरोड़ा ने इरफान को रिप्लेस करने की खबरों से इनकार किया है।
प्रेरणा अरोड़ा ने आगे कहा, ‘पहले दिन से इरफान खान ही विशाल भारद्वाज की पहली पसंद हैं। मैं अब बेसब्री से अपनी फिल्म के इंतजार में हूं।’ बता दें कि यह फिल्म एस हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स’ पर आधारित है।