उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

जानलेवा बीमारी से इस लड़की को बचाने के लिए आगे आए अखिलेश, उठाया बड़ा कदम

rehmat-5699d09d053e7_exlstगंभीर बीमारी टीबी से जूझ रही 15 वर्षीया रहमत के दर्द का अफसरों को तब पता चला जब मुख्यमंत्री की चिट्ठी पर कार्रवाई शुरू हुई। मुख्यमंत्री का पत्र मिलते ही प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारी हरकत में आ गए।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य अफसरों को रहमत का स्वास्थ्य परीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि रहमत के शरीर में टीबी फैल गई है, जिससे उसके मुंह के जॉइंट लॉक हो गए हैं। शुक्रवार को सीएमओ ने टीम भेजकर रहमत का चेकअप कराया है।

डिबाई के मोहल्ला शेखान निवासी मोहब्बत अली की 15 वर्षीया बेटी रहमत को टीबी की बीमारी हो गई। मोहब्बत अली ने बताया कि धीरे-धीरे टीबी रहमत के पूरे शरीर में फैल गई।

जिसके कारण रहमत के जबड़े लॉक हो गए और उसका मुंह खुलना बंद हो गया। उन्होंने बताया कि रहमत का अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में उपचार हुआ। ऑपरेशन के बाद उसका मुंह खुला, लेकिन बाद में फिर लॉक हो गया।

अब उसका उपचार एम्स दिल्ली में चल रहा है। गरीबी के कारण मोहब्बत अली अपनी बेटी का ठीक प्रकार से इलाज नहीं करा पा रहे हैं। डॉक्टरों ने बताया कि रहमत के इलाज में डेढ़ से दो लाख का खर्चा आएगा।

इसके बाद मोहब्बत अली ने पत्र के माध्यम से सीएम अखिलेश यादव को अपनी आपबीती सुनाई। पत्र मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने डीएम बी.चंद्रकला को पत्र भेजकर रहमत की स्वास्थ्य रिपोर्ट मांगी है।

शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री का पत्र मिलते ही डीएम ने सीएमओ को मौके पर स्वास्थ्य टीम भेजने के निर्देश दिए। सीएमओ ने मौके पर टीम भेजकर रहमत का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी।

रहमत की जांच रिपोर्ट में पता चला है कि उसके पूरे शरीर में टीबी फैल गई है। इसके कारण उसका जबड़ा लॉक हो गया है। रिपोर्ट डीएम को भेजी जाएगी। बच्ची का उपचार अलीगढ़ या एम्स में ही हो सकता है। जनपद में उस स्तर का उपचार संभव नहीं है।
डॉ. दीपक ओहरी, सीएमओ

Related Articles

Back to top button