स्पोर्ट्स
जानिए, स्टार फुटबॉलर मैसी ने इस बार किया ये अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम
चार बार ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ के खिताब से नवाजे जा चुके अर्जेंटीना के लियोनल मैसी ने अपने क्लब बार्सिलोना के लिये 500 मैच खेलने की शानदार उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है।
मैसी ने रियल बेटिस के खिलाफ मैस से यह आंकड़ा छू लिया है। मैसी ने ला-लीगा के मैच में रियल बेटिस के खिलाफ अपने क्लब बार्सा की तरफ से 500वां मैच खेला। यह मैच बार्सा ने 4-0 से जीतकर वर्ष का समापन शानदार तरीके से किया।
बार्सिलोना ने इस वर्ष चैंपियंस लीग, ली-लीगा, कोपा डेल रे, यूएफा सुपर कप और क्लब वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। इसके अलावा टीम ने एक वर्ष में 180 गोल दाग कर नया रिकॉर्ड कायम किया है।
स्टार खिलाड़ी ने जीत के बाद अपने प्रतिद्वंद्वियों को चेताया कि यूरोपियन चैंपियंस का लक्ष्य 2016 में भी खिताब जीतने के सिलसिले को बरकरार रखना होगा।
मैसी ने कहा, ”यह वर्ष हमारे लिए शानदार वर्ष रहा है और हम इसी तरह से वर्ष का अंत करना चाहते थे। हमने जो कुछ भी किया उसमें सुधार करना मुश्किल था, लेकिन हमने हमेशा कोशिश की। हमारे पास बहुत अच्छी टीम है जो अपने इस विजय अभियान को नये वर्ष भी जारी रखना चाहेगी।”
28 वर्षीय मैसी ने कहा, ”छुट्टियों से लौटकर आने के कारण लय हासिल करने में हमें थोड़ा समय लगा। मुझे लगता है कि यह शानदार मैच नहीं था, लेकिन इसके बाद भी हमने शानदार खेल खेला। अब हमारा पूरा ध्यान 2016 में भी इस वर्ष के प्रदर्शन को जारी रखना है।”