अद्धयात्म

जानिए होली पर ये राशिया हो जाएंगी मालामाल और इन राशियों की चमकेगी किस्मत

मेष राशि के लिये यह होली सामान्य सुखकारक होगी। मेष राषि वालो के लिये सोमवार की शाम से कार्यो में उन्नति तथा पुरानी योजनाओं का लाभ मिल सकता है। जो व्यापार करते है। उनके लिये मंगलवार और बुधवार को जमीन जायदाद से जुडे कार्य पूर्ण होने के योग बनेगें। महिला वर्ग को प्रशासनिक प्रभार परेषान कर सकता है। स्टूडेन्टस् के लिये ये होली पूरे जोश के साथ उमंग वाली साबित होगी।

मेष राशि वाले होली के दिन चैरी रेड कलर से होली खेले । और घर में शाम के वक्त जलती होली में एक पान का पत्ते में एक इलाइची । दौ लोग। पांच बतासे रखकर होली की पूजा करने के बाद जलती हुई होली में अपनी समस्या मन में बोलकर डाल दें।

इस होली पर वृषभ राशि वालो के लिये अनुकूल परिस्थितियां बनी रहेगी। इस समय आप किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने के लिये विशेष निर्णय ले सकते है। मंगलवार तक आपको आपके कार्यो मे ंसफलता मिलना शुरू हो जायेगी। व्यापारी वर्ग के लिये यह होली आकस्मिक लाभ कराने वाली सिद्व होगी। तो वही पढाई कर रहे लोगो के लिये यह होली विदेश टूर का सौगात भी दे सकती है।

वृषभ राशि वाले होली के दिन गहरा पीला रंग से होली खेले । और घर में शाम के वक्त जलती होली में एक पान का पत्ते में एक इलाइची । दौ लोग। पांच बतासे रखकर होली की पूजा करने के बाद जलती हुई होली में अपनी समस्या मन में 43 बार बोलकर डाल दें।

मिथुन राशि वालो को होली विशेष का राशिफल और उपाय | मिथुन राशि की ओर । और जान लेते है। राशि फल और होली का खास उपाय जिससे करने के बार किस्मत खुलते देर नही लगती है।

मिथुन राशि वालो के लिये यह होली परिवर्तन कराने वाली होगी। मिथुन राशि वाले अपनी पुरानी गलतियों को न दोहरायें। नही तो बडा नुकसान हो सकता है। व्यापारी बर्ग के लिये यह होली औसत लाभ देने वाली साबित होगी। इस समय नये सौदे में उलझन बनी रहेगी। आप सोच समझकर कोई बडा निर्णय लें। महिलाओं के लिये यह होली स्वप्न सिद्व होगी। नौकरी में आपको नया पद मिल सकता है। स्टेडंेन्टस् के लिये इस होली के बाद प्रबंधन तथा डिजिटल फेब्रिकेशन के क्षेतर में सफलता मिलेगी।

मिथुन राशि वाले होली के दिन सफेद या क्रीम वाइट रंग से होली खेले । और घर में शाम के वक्त जलती होली में एक पान का पत्ते में एक इलाइची । दौ लोग। पांच बतासे रखकर होली की पूजा करने के बाद जलती हुई होली में अपनी समस्या मन में 21 बार बोलकर डाल दें।

Related Articles

Back to top button