जाने व्रत में क्यों इस्तेमाल किया जाता है सेंधा नमक
व्रत के दौरान सेंधा नमक ही खाने-पीने में डाला जाता है. आमतौर पर व्रत में हल्की-फुल्की चीजें खाने की ही सलाह दी जाती है जिससे पाचन क्रिया दुरुस्त बनी रहे और ऐसे में बाकी के नमक की तुलना में सेंधा नमक शरीर को ठंडा रखने में बहुत मददगार होता है. इसमें सोडियम की मात्रा कम और पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है. फलस्वरूप यह ब्लड प्रेशर को भी सही बनाए रखता है.
ये हैं सेंधा नमक के कई और फायदे:
– सेंधा नमक आंखों के लिए बहुत अच्छा होता है.
– यह ब्लड प्रेशर को तो कंट्रोल में रखता ही है.
– इसमें आयरन , जिंक, मैग्नीशियम और कॉपर की मात्रा बहुत होती है.
– यह मेटाबॉलिज्म बढ़ाने मे मददगार साबित होता है.
– सेंधा नमक का सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है.
– यह आपके द्वारा खाए जाने वाले भोजन से आवश्यक पोषक तत्व जैसे न्यूट्रिएंट्स और मिंरल्स को ग्रहण करने में शरीर की सहायता करता है.
– शरीर में दिनभर एनर्जी बरकरार रखता है सेंधा नमक.