जब भगवान शिव का यह धाम महाप्रलय की तबाही झेल रहा था, तभी वहां कुछ ऐसे चमत्कार हुए जिनसे विज्ञान भी सकते में आ गया।2013 में केदारनाथ में आई आपदा के वक्त जब पूरा उत्तराखंड तबाही का दंश झेल रहा था, तभी केदारनाथ धाम में कई चमत्कार भी हुए। जिसे देख लोग आश्चर्य में पड़ गए।
जब केदारनाथ मंदिर के पीछे से जल प्रलय के साथ मलबे में बड़े-बड़े बोल्डर और पत्थर आए तो एक चमत्कार हुआ। एक बड़ी चट्टान मंदिर के पीछे उस पानी के साथ आई और मंदिर के थोड़ी सी पीछे रुक गई।जब पानी और मलबे का बहाव आया तो उस चट्टान ने बहाव दो तरफ मोड़ दिया और मंदिर को आंच तक नहीं आने दी। जिसके बाद इसका नाम भीम शिला रख दिया गया।गांधी सरोवर से आए सैलाब की रफ्तार का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि केदारनाथ मंदिर के बाहर लगे लोहे का बैरिकैटर टेढ़ा मेढ़ा हो गया।