जीवनशैली
जानें, ‘आई लव यू’ कहने से पहले कितना समय करना चाहिए इंतजार
लंदन: अगर आप किसी को चाहते हैं तो आई लव यू कहने से पहले कितना इंतजार करना चाहिए। इस पर रिसर्च किया गया है। डेटिंग साइट Match.com ने ब्रिटेन के 2000 पुरुष और महिलाओं से बातचीत के आधार पर ऐसे सवालों के निष्कर्ष निकाला। और बताया कि अपने पार्टनर को ‘आई लव यू’ कहने में वक्त लेना चाहिए।
खास बात यह है कि 60% लोगों ने माना कि वे अपने पार्टनर को अपना बेस्ट फ्रेंड कहने में छह महीने का समय लेंगे। अध्ययन के मुताबिक, ब्रिटिश नागरिक इसके लिए 5 महीने की अवधि को परफेक्ट मानते है और 157 दिन बाद सोशल मीडिया में अपनी रिलेशनशिप को अपडेट करते हैं।
रिसर्च में 6 महीने की अवधि को रिलेशनशिप में आदर्श माना है क्योंकि इस दौरान दोनों के एक-दूसरे की खामी निकाल चुके हैं, बहस भी हो चुकी होती है और वे परिजनों से अपने पार्टनर से परिचय करा चुके होते हैं।