अन्तर्राष्ट्रीय
जापान में होते-होते टला बड़ा हादसा, बुलेट ट्रेन में आई दरार
![जापान में होते-होते टला बड़ा हादसा, बुलेट ट्रेन में आई दरार](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/12/जापान-में-होते-होते-टला-बड़ा-हादसा-बुलेट-ट्रेन-में-आई-दरार.jpg)
तोक्यो: जापान में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. जांचकर्ताओं ने ठीक समय पर ट्रेन में एक दरार का पता लगा लिया. इस दरार की वजह से ट्रेन पटरी से उतर सकती थी. जापान में परिवहन के इस लोकप्रिय संसाधन में पहली बार इस तरह की गंभीर घटना हुई है.
शिंकनसेन बुलेट ट्रेन पर सवार चालक दल ने सोमवार को दक्षिणी जापान में एक स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के बाद जलने की गंध महसूस की. इस ट्रेन से अजीब सी आवाज भी आ रही थी. इसके बाद मध्य जापान के नागोया स्टेशन पर इसे जांच के लिए रोका गया.
जांचकर्ताओं ने एक कोच के नीचे चेसिस में दरार पाई और इससे तेल का रिसाव भी हो रहा था. यातायात अधिकारियों ने बताया कि अगर ट्रेन चलती रहती तो इस दरार की वजह से पटरी से उतर सकती थी. इस ट्रेन में करीब 1,000 यात्री सवार थे जिन्हें अन्य ट्रेनों से उनके गंतव्य भेजा गया.