लखनऊ। जापानी इंसफालाइटिस को जड़ से समाप्त करने के लिए नियमित टीकारण हेतु प्रदेश सरकार व रोटरी के बीच एम.ओ.यू सीट पर हस्ताक्षर हुआ। रविवार को में रोटरी इण्टरनेशनल मण्डल 3120 की पोलियो एवं नियमित टीकारण विषय में कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सा सुधार में नये आयाम स्थापित कर रही है। प्रदेश में टीकारण का लक्ष्य 41 से 66 प्रतिशत हो गया है। साथ उन्मूलन को लेकर काफी जबरदस्त काम किया गया है। उन्होंने कहा सरकार पोलियो से विकलांग हुए बच्चों का निःशुल्क इलाज करायेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीमारी से बचाने के लिए समाज में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है।सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अरविन्द कुमार ने कहा कि आइएमए और रोटरी क्लब से नियमित टीकाकरण सक्रियता निभाएगी। उन्होनें बताया कि प्रत्येक सप्ताह नियमित टीकारण होता है।इस मौके पर डाब्ल्यू एचओ,यूनीसेफ,आइएमए के पदाधिकारी भी उपास्थित रहे।