नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में जालसाजों के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है।गिरोह के दो सरगनाओं को गिरफ्तार किया गया है, जो भोलेभाले लोगों से ओटीपी लेने के बाद उनके बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर करने के नाम पर ठगी करते थे। इनके पास से विभिन्न बैंकों के 130 पासबुक, 82 डेबिट/क्रेडिट कार्ट, 104 चेक बुक, 5 मोबाइल फोन और 25 सिम कार्ड बरामद हुए हैं।