टॉप न्यूज़फीचर्डराज्य
जावड़ेकर-“बाघों के संरक्षण के लिए होगा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन”
केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विश्व में बाघों के संरक्षण के मद्देनजर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 12 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
जावड़ेकर ने व्हाइट टाइगर सफारी एवं चिड़ियाघर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि दुनिया के सिर्फ 12 देशों में बाघ पाए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि बाघों की संख्या बढ़ाने तथा उनके संरक्षण के लिए आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में इन सभी 12 देशों के मंत्रियों एवं संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसमें बाघों के संरक्षण पर चर्चा की जाएगी।