जावी हर्नांडिज का अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास
मैड्रिड। स्पेन के मिडफील्डर जावी हर्नांडिज ने आज अपने चमचमाते अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल करियर को समाप्त करने की घोषणा की। हर्नांडिज के शानदार करियर के दौरान स्पेन ने 2010 फुटबॉल विश्व कप जीता और दो यूरोपीय चौम्पियनशिप अपने नाम की। बार्सिलोना क्लब के इस 34 वर्षीय ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैंने राष्ट्रीय टीम को छोड़ने का फैसला किया है। मुझे लगता है कि अब मेरा संन्यास लेने का समय आ गया है।ष् जावी ने दक्षिण अफ्रीका में 2010 विश्व कप में स्पेन की जीत में तथा 2008 और 2012 में यूरोप में स्पेन की खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की थी। वह बार्सिलोना के साथ बने रहेंगे। ‘बीबीसी स्पोर्ट्स’ के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘हम स्पेन के लिये पिछले छह या आठ वर्षों में काफी सफलतायें हासिल करने में सफल रहे हैं और अब मैं अभी स्पेनिश टीम का एक प्रशंसक बन गया हूं।ष् जावी ने खुलासा किया कि उन्होंने स्पेन की 2012 यूरो जीत के बाद राष्ट्रीय टीम को छोड़ने की योजना बनायी थी लेकिन कोच विसेन्टे डेल बोस्क ने उन्हें बने रहने के लिये कहा। उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (कोच) जोर दिया कि मैं ब्राजील विश्व कप के लिये बना रहूं। ब्राजील हम सभी के लिये और मेरे लिये व्यक्तिगत रूप से काफी निराशाजनक रहा। मैं चिली के खिलाफ निर्णायक मैच में नहीं खेल पाया था, जो मेरे लिये व्यक्तिगत निराशा रही।