टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

जावेद मियांदाद ने भारत-पाक बोर्ड से की इस बात की मांग, फैंस को मिल सकती है खुशखबरी

कराची । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा है कि भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड आपसी मतभेद भुलाकर एक बार फिर द्विपक्षीय श्रृंखला दोबारा शुरू करने के लिए मिलकर काम करें। मियांदाद ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ अब समय आ गया है कि दोनों बोर्ड एक मंच पर आएं और द्विपक्षीय क्रिकेट दोबारा शुरू करने की स्वीकृति देने के लिए अपनी सरकारों को मनाएं। ’’
मियांदाद ने कहा कि इतनी अच्छी टीमें और रोमांचक युवा प्रतिभा होने के बावजूद भारत और पाक नियमित तौर पर एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेलते। उन्होंने कहा, ‘‘ इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप या आईसीसी समर्थत किसी और लीग का क्या मतलब अगर इसमें भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ नहीं खेलें।’’ मियांदाद को अब उम्मीद नहीं है कि आईसीसी भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट दोबारा शुरू कराने में कोई भूमिका निभाएगा
मियांदाद ने कहा, ‘‘ भारत और पाकिस्तान श्रृंखला एशेज से कहीं बड़ी है और अगर हम अपने मसलों को सुलझा लें तो दोनों देश क्रिकेट जगत पर राज कर सकते हैं।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ अतीत में राजनीतिक रिश्तों का स्तर चाहे जैसा भी रहा हो, हमने बेहद तनावपूर्ण हालात में क्रिकेट खेला है और अंतत: इससे सरकारों को भी मदद मिली।’’ उन्होंने कहा कि अगर द्विपक्षीय क्रिकेट होता है तो इससे दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मदद मिलेगी। साभार : एजेंसी

Related Articles

Back to top button