जीवनशैली
जितने फायदे नॉरमल दूध के होते हैं उतने ही फायदे फटे हुए दूध के भी
जीवनशैली : चाहे दूध कच्चा हो, उबला हुआ या फटा हुआ, उसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है लेकिन दूध के फटने पर उसमें खटास आने के कारण उसका टेस्ट अच्छा नहीं लगता और दूध फट जाना एक बहुत ही सामान्य बात है, लेकिन फटे हुए दूध का इस्तेमाल कर आप कई फायदे पा सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि फटे हुए दूध के क्या फायदे हैं। फटे हुए दूध के पानी में प्रोटीन की मात्रा काफी अधिक होती है।