ज्ञान भंडार

जिम में व्यायाम करते हुए आया हार्ट अटैक, IPS अफसर की मौत

ADG-S-K-Pandeyभोपाल. मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में होमगार्ड के एडीजी एस.के. पांडे का हृदयाघात से निधन हो गया. आईपीएस पांडे जिम गए थे, जहां तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जेपी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, 1988 बैच के आईपीएस पांडे रोज की तरह शुक्रवार सुबह अरेरा जिम गए थे. जहां कसरत करने के दौरान उन्हें अचानक घबराहट महसूस हुई और काफी पसीना आने लगा.

आईपीएस अफसर की बिगड़ती हालत को देखते हुए साथी उन्हें तुरंत जेपी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने चैकअप के बाद उनका निधन होने की पुष्टि कर दी. डॉक्टों ने बताया कि आईपीएस को वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिससे उनकी मौत हो गई.

एसके पांडे के निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई. कई साथी पुलिस अफसर उनके निधन की खबर मिलने पर जेपी अस्पताल पहुंच गए. इसके अलावा कई परिचित और अफसर उनके निवास स्थान पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुुंचे .

सीएम शिवराज सिंह चौहन ने ट्वीट कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ एडीजी एसके पाण्डेय का असामयिक निधन अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे व शोकाकुल परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे.

Related Articles

Back to top button