जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत का छक्का जड़ने उतरेगा भारत
ऑकलैंड : अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करके शान से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाला मौजूदा चैंपियन भारत पूल-बी के मैच में शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना जबर्दस्त प्रदर्शन जारी रखकर वर्तमान टूर्नामेंट में छठी और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में लगातार दसवीं जीत दर्ज करने के लिये उतरेगा। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और उसने वेस्टइंडीज को छोड़कर बाकी सभी टीमों पर एकतरफा जीत दर्ज की है। कैरेबियाई टीम ने पर्थ के वाका में भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दी थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच महज औपचारिक है लेकिन भारतीय टीम नॉकआउट चरण में उतरने से पहले अपना अजेय अभियान जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। किसी भी टूर्नामेंट में लय बरकरार रखना महत्वपूर्ण होता है और भारत जब ईडन पार्क में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैदान पर उतरेगा तो उसके खिलाड़ी मैच अभ्यास का कोई मौका नहीं चूकना चाहेंगे। जिम्बाब्वे ने अब तक पूल में केवल एक जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और उसके बाद त्रिकोणीय सीरीज में लचर प्रदर्शन करने वाली महेंद्र सिंह धौनी की टीम में विश्व कप में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है और उसने अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं। आलम यह है कि अब भारत को विश्व कप का सबसे मजबूत दावेदार माना जाने लगा है। भारत ने विश्व कप 2011 के चार मैचों को मिला देने से हर चार साल में होने वाले इस टूर्नामेंट में लगातार नौ जीत दर्ज कर ली हैं और यदि वह शनिवार को जिम्बाब्वे को भी हरा देता है तो परफेक्ट 10 हासिल करने में सफल रहेगा जो क्वार्टर फाइनल से पहले टीम का मनोबल बढ़ाने के लिये अहम होगा।