स्पोर्ट्स
जिम्बाब्वे दौरा: संजय बांगड़ भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच नियुक्त
पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ को जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भारतीय टीम का प्रमुख कोच नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई के एक व्यक्तव्य के मुताबिक जिम्बाब्वे दौरे के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग की कमान बांगड़ के ऊपर ही रहेगी।
जिम्बाब्वे में 8 जून से शुरू होने जा रहे इस सीरीज में तीन एक दिवसीय मैच होने हैं। इसके अलावा तीन टी20 मैच भी खेले जाएंगे। इस दौरान अभय शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई के मुताबिक, ‘8 जून से जिम्बाब्वे में शुरू होने जा रहे सीरीज के लिए संजय बांगड़ को भारतीय क्रिकेट टीम को कोच नियुक्त किया जा रहा है। इस सीरीज में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे।’
इसके अलावा बीसीसीआई बताया, ‘अभय शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया जा रहा है। बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर और आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के जोनल सचिव कोका रमेश को क्रिकेट टीम का प्रशासनिक मैनेजर नियुक्त किया गया है।’
गौरतलब है कि बांगड़ इंडियन प्रीमियर लीग 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच की भूमिका निभा चुके हैं।