ज्ञान भंडार
जिम्मेदारी से बचने के लिए बेगुनाहों को न फंसाए सरकार: प्रताप बाजवा
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- पंजाब:
अमृतसर। पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कोई भी पंजाबी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकता। जिन ताकतों ने घिनौनी हरकत की है, उन्हें सामने लाया जाए। सरकार से अपील है कि इस किस्म का कोई काम न करे कि अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए किसी बेगुनाह को फंसाने की कोशिश की जाए। बेअदबी मामले में जिन दो अमृतधारियों को आरोपी बनाया गया है, उनके हक में सारी पंचायत और संबंधित इलाके के लोग खड़े हैं।
अमृतसर। पंजाब प्रदेश कांग्रेस प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कोई भी पंजाबी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के बारे में सपने में भी नहीं सोच सकता। जिन ताकतों ने घिनौनी हरकत की है, उन्हें सामने लाया जाए। सरकार से अपील है कि इस किस्म का कोई काम न करे कि अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए किसी बेगुनाह को फंसाने की कोशिश की जाए। बेअदबी मामले में जिन दो अमृतधारियों को आरोपी बनाया गया है, उनके हक में सारी पंचायत और संबंधित इलाके के लोग खड़े हैं।
सरकार ने विदेश से पैसे आने का जो एंगल बताने की कोशिश की है, वहां से पैसे भेजने वालों ने भी साफ किया है कि 45 हजार रुपए कानूनी ढंग से वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर के जरिए इलाज के लिए भेजा गया है। बाजवा शुक्रवार को राज्य की अमन-शांति के लिए श्री अकाल तख्त साहिब पर रखवाए गए पाठ के भोग के बाद बाहर आकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।