कुल मिलाकर कहें तो यदि दोनों भाईयों के बीच यह डील नहीं होती है तो दिल्ली, मुंबई, बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे कई बड़े सर्किल में जियो की सेवा प्रभावित होगी। ऐसे में 4जी स्पेक्ट्रम नहीं होने के कारण जियो की कनेक्टिविटी खत्म हो जाएगी। बता दें कि पिछले सप्ताह ही दूरसंचार विभाग ने आरकॉम-जियो स्पेक्ट्रम डील को मंजूरी देने से मना कर दिया था।