व्यापार
जियो फोन का प्रोडक्शन बंद, एंड्रॉयड की तैयारी में जुटी कंपनी
रिलायंस जियो के जिस फोन का इंतजार देश के 60 लाख यूजर्स कर रहे हैं, वहीं उस जियो फोन का प्रोडक्शन बंद हो गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने जियो फोन का प्रोडक्शन रोक दिया है और इसके बदले एंड्रॉयड फोन लाने पर काम कर रही है। Factor Daily की एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस ने एंड्रॉयड बाजार का अंदाजा लगा लिया है, इसलिए फोन का प्रोडक्शन बंद हो गया है।
दरअसल जियो फोन में KaiOS है जो कि व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसे ऐप को सपोर्ट नहीं करता है। ऐसे में कंपनी एंड्रॉयड फोन पेश करना चाहती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एंड्रॉयड के लिए रिलायंस गूगल से बात भी कर रही है।
बता दें कि जियो फोन की करीब 60 लाख बुकिंग हुई है, जबकि फोन की कथित तौर पर अभी कुछ ही लोगों को हुई है। ऐसे में कंपनी का जियो फोन का प्रोडक्शन बंद करके नए फोन की तैयारी करना यूजर्स को निराश करने वाली बात है। हालांकि कंपनी ने इस मामले पर अभी कोई बयान नहीं दिया है।