व्यापार
जीएसटी के कारण LPG सिलिंडर की कीमतों में इजाफा
रियायती दरों पर मिलने वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 1 रुपये 76 पैसे की वृद्धि की गई है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से बताया गया है कि जीएसटी कर के प्रभाव के कारण कीमत में इजाफा किया गया है।
देश की सबसे बड़ी कंपनी आईओसी ने एक बयान जारी कर कहा गया है कि यह कीमत मंगलवार आधी रात से लागू हो जाएगी। दिल्ली में अब रियायती सिलिंडर 496.26 रुपये के मुकाबले 498.02 रुपये में मिलेंगे।
मालूम हो कि सरकार प्रत्येक परिवार को साल में 12 रियायती सिलिंडर देती है और सब्सिडी का पैसा सीधे उपभोक्ता के खाते में चला जाता है। इसके साथ ही गैररियायती सिलिंडर के दाम में भी 35.50 रुपये का इजाफा किया गया है और अब वह 789.5 रुपये में मिलेगा।