स्वास्थ्य
जीका टीका का बड़े पैमाने पर परीक्षण कम से कम 18 महीना दूर: WHO
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ जिनिवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि जीका विषाणु टीके का बड़े पैमाने पर परीक्षण करने में अभी कम से कम 18 महीना लग सकते हैं। विषाणु तथा दो और नुकसानदेह परिस्थितियों के बीच एक संभावित संपर्क स्थापित करने में कुछ हफ्ते लग सकते हैं
किने ने बताया कि फिलहाल दो संगठन सर्वाधिक भरोसेमंद लग रहे हैं। इनमें एक टीका अमेरिकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ विकसित कर रहा जबकि दूसरा भारत स्थित ‘भारत बायोटेक’ ईजाद कर रहा। उन्होंने बताया कि टीके का बड़े पैमाने पर परीक्षण कम से कम 18 महीने बाद हो पाएगा।