जीत के बाद जश्न नहीं मना पाएंगे पाक खिलाडी़
नई दिल्ली(27 अक्टूबर): पाकिस्तानी क्रिकेटर्स अब मैच जीतने का जश्न पुश-अप्स लगाकर नहीं मना पाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों के मैदान पर पुश-अप्स लगाने पर बैन लगा दिया है।
– पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पीसीबी ने ये फैसला बुधवार को हुई सीनेट की स्थाई समिति की बैठक के बाद लिया है।
– अंतर्राज्यीय सहयोग कमेटी की एक बैठक के दौरान सांसदों ने इस बारे में सवाल उठाए थे, जिसके बाद बोर्ड ने यह फैसला किया।
– पाकिस्तानी मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सांसद राणा मुहम्मद अफजल ने पूछा- मिसबाह-उल-हक और अन्य खिलाड़ी पुश-अप्स करके कोई संदेश दे रहे थे। जब टीम जीती तो प्लेयर्स ने पुश-अप्स किए और जब हारी तो वे चुप क्यों रहे? वहीं, इसी पार्टी के दूसरे सांसद चौधरी नजीर अहमद ने कहा- ये स्वास्थ्य के लिए अच्छी चीज है, लेकिन बेहतर होता अगर खिलाड़ी जीत पर पुश-अप्स करने की जगह नवाफिल (विशेष प्रार्थनाएं) करते।
– पीसीबी एक्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन नजम सेठी ने कमेटी को बताया कि आगे से किसी तरह के पुश-अप्स की इजाजत नहीं दी जाएगी। ये सिर्फ इंग्लैंड दौरे पर ही हुआ था। अब ऐसा नहीं होगा। सेठी ने कहा कि मिस्बाह ने पुश-अप्स इसलिए किए क्योंकि वह शतक पूरा करने के बाद अपनी फिटनेस दिखाना चाहते थे।