स्पोर्ट्स

जीत के बावजूद टीम इंडिया को नहीं मिल पाएगा पैसा

virat-kohli_1479278989भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4-0 से मात देकर चमत्कारी खेल दिखाया है। भारत की जीत में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। टीम के हर खिलाड़ी ने शानदार खेल दिखाकर जीत में योगदान दिया।

 बीसीसीआई हमेशा से अच्छा खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। बीसीसीआई ने अपने पॉलिसी में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बोनस का जिक्र किया हुआ है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद खिलाड़ियों को यह बोनस मिलता दिखाई नहीं पड़ रहा है।

 विराट कोहली की टीम को अपने बोनस के लिए लंबा इंतजार करने पड़ सकता है। इसके पीछे वजह है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बीसीसीआई के तब तक पैसे नहीं निकाल सकती, जब तक वो लोढा समिति की सिफारिशों को मान न लें।

 बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी। तक इस पर कुछ नहीं किया जा सकता। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराने पर टीम इंडिया को 2 करोड़ रुपए के ईनाम मिले थे।

 अब बीसीसीआई को फंड मांगने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्येक टेस्ट के लिए 58.66 लाख रुपए की अनुमति दी है। इसके अलावा बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 25 लाख रुपए प्रति मैच की भी मांग की है।

 

Related Articles

Back to top button