जीत के साथ पोलैंड ने ली विश्वकप से विदाई, 1-0 से हारकर भी नॉकआउट में पहुंचा जापान
समारा । फीफा विश्वकप में गुरुवार को जापान और पोलैंड के बीच खेले गये मुकाबले में पोलैंड ने जापान को 1-0 हराकर जीत के साथ अपने सफर का अंत किया। हालांकि पोलैंड से मैच हारकर भी जापान ने नॉकआउट में प्रवेश कर लिया है। जापान ग्रुप एच में नंबर एक पायदान पर था, जबकि पोलैंड अंतिम पायदान पर था। पोलैंड टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुका था। उसने जीत के साथ अपने सफर का अंत किया।
पोलैंड की ओर से जन बैडेरिक ने मैच के 59वें में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई और जीत के साथ सफर का अंत किया। पोलैंड इससे पहले अपने दोनों शुरूआती मैच हार गई थी। उसे सेनेगल और कोलंबिया से हार का सामना करना पड़ा था।
आक्रामक खेल पर भरोसा करने वाले जापान के नये कोच अकीरा निशिनो को उम्मीद है कि अपने दोनों मैच हार गयी पोलैंड पर वह जीत दर्ज कर लेंगे। सेनेगल के खिलाफ टीम ने अपने रविवार को मैच में 2-2 से ड्रॉ खेला था। मालूम हो कि जापान ने 78वें मिनट में बराबरी का गोल करते हुये हार टाल दी थी। फीफा रैंकिंग में आठवें नंबर की टीम पोलैंड अपने दोनों मैच हार गयी है ऐसे में जापान के लिये क्वालीफाई करने का यह सुनहरा मौका होगा।