स्पोर्ट्स

जीत के साथ सीरीज में वापसी करना चाहेगी टीम इंडिया

ms-dhoniनई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में पहला मैच बड़े अंतर से गंवाने के बाद अब महेंद्र सिंह धौनी की टीम शनिवार को जब राष्ट्रीय राजधानी स्थित फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेलने उतरेगी, तो उसका मकसद जीत के साथ सीरीज में वापसी करना रहेगा। दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम कोच्चि एकदिवसीय में मिली 124 रनों की बड़ी जीत से बेहद उत्साहित है और कोटला में भी उन्हें बड़े स्कोर की उम्मीद रहेगी। वेस्टइंडीज टीम ने पहले मैच में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सर्वोच्च स्कोर का नया कीर्तिमान गढ़ दिया। उल्लेखनीय है कि फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भी सर्वोच्च स्कोर का कीर्तिमान वेस्टइंडीज के ही नाम है। वेस्टइंडीज ने यह कीर्तिमान 2011 में हुए विश्व कप के दौरान नीदरलैंड्स जैसी हल्की टीम के खिलाफ लगाया था। भारतीय टीम के लिहाज से देखें तो भारत कोटला के मैदान पर 2005 के बाद से कोई मैच नहीं हारा है। तब से भारतीय टीम ने इस मैदान पर सात मैच खेले हैं, जिसमें पांच में उसे जीत मिली है जबकि एक मैच रद्द हो गया और एक मैच बेनतीजा रहा है। भारत के लिए हालांकि कोटला में मौजूदा टीम के एकमात्र खिलाड़ी विराट कोहली ही शतक लगा सके हैं। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोटला में एक शतक के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल इस पिच पर धौनी क्या टीम में कुछ बदलाव के साथ उतरेंगे। नियमित स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की अनुपस्थिति में पिछले मैच में शामिल अमित मिश्रा जरा भी प्रभावित नहीं कर सके। एजेंसी”

 

 

 

Related Articles

Back to top button