मनोरंजन

जीरो डिग्री टेंपरेचर में 7 मिनट तक कथक कर बनाया रिकॉर्ड

dance_144548232957_650x4251_102215082526दस्तक टाइम्स/एजेंसी : जहां सांस लेना भी आसान नहीं है वहां पंजाब यूनिवर्सिटी की स्‍टूडेंट श्रुति गुप्‍ता ने सात मिनट तक लगातार कथक करके अपना नाम लिम्‍का बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया है.

श्रुति ने जहां अपना नृत्‍य प्रस्‍तुत किया, वो जगह लाहौल-स्पीति हिमाचल प्रदेश के सुदूर इलाकों में है. ये बारालाचा के पास 17198.16 फीट ऊंचाई पर है.

इस प्रस्‍तुति के साथ श्रुति ने पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया जो बिलासपुर में 7,217.84 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया था.

आपको बता दें कि लिम्का बुक श्रुति का नाम सबसे अधिक ऊंचाई पर कथक करने के लिए 2016 के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल करेगा. इस परफॉर्मेंस को ”प्रकृति निर्वाण रूपम” नाम दिया गया. श्रुति ने कहा कि जीरो डिग्री टेंपरेचर में कथक की पारंपरिक ड्रेस पहनकर कथक करना बेहद मुश्किल था.

श्रुति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु पंडित राजेंद्र गनगनी और परिवार को दिया है. पूरे प्रोग्राम को ग्‍लेन एंजेल फर्म ने ऑर्गेनाइज किया था, जिसे श्रुति के पिता की ओर से चलाया जा रहा है. श्रुति को बचपन से डांस के प्रति रुचि रही है, इस रिकॉर्ड को बनाने के बारे में उन्‍होंने डांस एकेडमी ज्‍वाइन करने के बाद तय किया था.

 

Related Articles

Back to top button