नई दिल्ली : दिल्ली के नरेला औद्योगिक इलाके में स्थित एक जूतों की फैक्टरी में मंगलवार को भीषण आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नरेला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखाने की तीन मंजिलों में तड़के 3.15 बजे आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा, दमकल विभाग की तीन गाडिय़ों को घटनास्थल पर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह की जांच चल रही है।