करिअर

जून परीक्षा के लिए अपडेट हुआ NET का सेलेबस, ऐसे करें चेक

यूनियन ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट 2019) का सेलेबस जारी कर दिया है. नया सेलेबस  जून महीने में होने वाली नेट की परीक्षा के लिए जारी किया गया है. सभी उम्मीदवार जो यूजीसी नेट जून 2019 परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट सेलेबस को वेबसाइट पर जाकर ugcnetonline.in देख सकते हैं.

जून परीक्षा के लिए अपडेट हुआ NET का सेलेबस, ऐसे करें चेकबता दें, यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन जून 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 को आयोजित किया जाएगा. ये परीक्षा 3 घंटे की होगी. और इसमें दो  पेपर शामिल होंगे.

कैसे चेक करें अपडेट सेलेबस

स्टेप 1- सबसे पहले ugcnetonline.in पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘Updated Syllabi of UGC-NET (Applicable from June 2019 UGC-NET Onwards)’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3- नया पेज खुलेगा , जहां आपको अपडेट किया हुआ सेलेबस दिखाई देगा.

स्टेप 4- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

रजिस्ट्रेशन

यूजीसी नेट के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से शुरू हो जाएंगे और 30 मार्च तक चलेंगे. वहीं परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 मई को जारी कर दिए जाएंगे.

इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दिसंबर में पहली बार परीक्षा आयोजित की गई थी. ये परीक्षा 18 से 22 दिसंबर तक चली थी.  इस परीक्षा के लिए 9,56,837 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था और 6,81,930 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button