नई दिल्ली: डीडीसीए के मुद्दे पर घिरे वित्तमंत्री अरुण जेटली को लेकर घमासान तेज हो गया है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल जेटली के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। चारों तरफ से अरुण जेटली को घिरे देख अब केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू उनके बचाव में उतरे हैं। वेंकैया ने कहा है कि जेटली ने कुछ गलत नहीं किया है। इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता।
केजरीवाल के आरोप
गौरलतब है कि दिल्ली सचिवालय में सीबीआई की छापेमारी अब केंद्र और आम आदमी पार्टी के लिए आमने-सामने की लड़ाई बन गई है। दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि डीडीसीए से जुड़ी फाइलों के लिए सीबीआई ने सचिवालय पर छापा मारा है और यह मामला अरुण जेटली से जुड़ा हुआ है।
आज होगा बड़ा खुलासा
आम आदमी पार्टी इसी मुद्दे पर आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। कहा जा रहा है कि इसमें बड़ा खुलासा कर सकती है। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि जेटली डीडीसीए स्कैम में शामिल हैं।