जेटली पहुंचे जापान, पीएम शिंजो आबे और इंडस्ट्री नेताओं से करेंगे मुलाकात
एजेंसी/ टोक्यो: वित्त मंत्री अरुण जेटली आज छह दिवसीय यात्रा के तहत जापान पहुंच गए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वह जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ-साथ कई प्रमुख निवेशकों से मुलाकात करेंगे।
इस यात्रा के दौरान वह सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सन से मुलाकात करेंगे ताकि भारत द्वारा जापान की इस दिग्गज दूरसंचार कंपनी के लिए पेश किए जा रहे निवेश के अवसरों पर चर्चा की जा सके। सॉफ्टबैंक पहले ही भारत में कई तकनीकी निवेश कर चुका है और उसने अगले दशक में इस निवेश को बढ़ाकर 10 अरब डॉलर करने की घोषणा की है। जेटली सुजूकी मोटर के अध्यक्ष ओसामू सुजूकी से भी मुलाकात करेंगे। सुजूकी मोटर भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का सबसे बड़ा जापानी निवेशक है।
वित्त मंत्री और आबे की मुलाकात कल होनी है। दोनों ही निक्केई इंक द्वारा ‘एशिया का भविष्य’ मुद्दे पर आयोजित 22वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे। 31 मई को वह ‘एशिया का भविष्य’ सम्मेलन में शिरकत करेंगे और फिर दोपहर को वह ‘नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्टक्चर फंड’ (एनआईआईएफ) पर एक गोलमेज संबोधन देंगे।
\