जेडीयू विधायक सरफराज को महंगी पड़ी छेड़खानी, पार्टी ने किया सस्पेंड
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ पटना. बिहार जेडीयू ने अपने विधायक सरफराज आलम को पार्टी से निलंबित कर दिया है. शनिवार की सुबह ही सीएम नीतीश ने सरफराज पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिये थे जिसके बाद पार्टी आलाकमान ने सरफराज के निलंबन का फैसला लिया है.
जोकीहाट से विधायक सरफराज राजद के कद्दावर नेता तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं. इससे पहले सरफराज पर फैसला लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह समेत नीतीश के परामर्शी प्रशांत किशोर ने एक बैठक की.
सीएम के आवास पर हुई इस बैठक के बाद सरफराज को पार्टी से निलंबित करने का फैसला लिया गया. सरफराज पर राजधानी एक्सप्रेस में महिला सहयात्री से छेड़छाड़ करने और उसके पति से बदतमीजी करने का आरोप लगा था जिसके बाद प्रारंभिक जांच में वो दोषी होते भी दिख रहे हैं.
इस मामले में सरफराज को रेल पुलिस के समक्ष भी पेश होना है. इस हाइप्रोफाइल मामले में सरफराज पर कार्रवाई को जेडीयू की तरफ से बड़ा फैसला के तौर पर देखा जा रहा है.