
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहमद ने आठ सप्ताह की चुप्पी के बाद अपने जर्नल अल कलाम का ऑन लाइन प्रकाशन फिर शुरू कर दिया है। पठानकोट एयरबेस पर हमले के बाद पाकिस्तान के रेग्यूलेटरी ने इसके इंटरनेट ऑपरेशन पर बंदिश लगा दी थी।
जर्नल के नए अंक को ऑन लाइन उस वक्त पोस्ट किया गया जब नेपाल में यह घोषणा की जा रही थी कि हमले की जांच के लिए पाक अधिकारियों का दल 27 मार्च को भारत पहुंचेगा।
भारतीय खुफिया सूत्रों के अनुसार ऑन लाइन मैगजीन में संगठन के कमांडर मौलाना मसूद अजहर का भी एक कॉलम छपा है। कहा जा रहा है कि पठानकोट में वायुसेना के एयरबेस पर हमले की साजिश मसूद अजहर ने ही रची थी। पाक मीडिया के अ्रुसार मसूद अजहरको गिरतार कर लिया गया है।