नई दिल्ली : बॉलीवूड अभिनेता सलमान खान को पिछले महीने काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके बाद उन्हें जमानत भी मिली। सजा मिलने के बाद सलमान ने जोधपुर सेशंस कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी, जिस पर आज सुनवाई होनी थी, सलमान आज सेशंस कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन आज सुनवाई नहीं हो पाई, अब उन्हें 17 जुलाई को सुनवाई के लिए सेशंस कोर्ट में पेश रहने के आदेश दिए हैं।
सलमान को 5 साल की सजा सुनाने के बाद जोधपुर कोर्ट ने उन्हें 7 मई यानी आज कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था जिस पर यह तय होता की सलमान द्वारा की गई अपील पर आज सुनवाई होगी या नहीं। गौरतलब है, सलमान को 1999 में फिल्म हम साथ साथ है की शूटिंग के दौरान काले हिरणों का शिकार के लिए दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई थी और 10 हजार रुपए का जुर्माना भरने के लिए कहा था, इसी के साथ अभिनेता सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को भी दोषी करार बताया था। लेकिन सलमान को छोड़ बाकी एक्टर्स को कोर्ट ने बरी कर दिया था।