जौनपुर में आपसी लेनदेन के विवाद में जमकर चली गोलियां, दो की मौत, कई घायल
जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के मिरशादपुर गांव के पास कल रात दो पक्षों में पैसे के विवाद में गोलियां चलायी गयी। गोलीबारी में दो की मौत हो गयी और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। खूनी गैंगवार से जिले में दहशत का माहौल कायम हो गया है। उधर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पांच नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना के पीछे पैसे के लेन देन का विवाद बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बरचैली गांव के प्रधान अखिलेश यादव और जौनपुर जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के रूपचंद्रपुर गांव के निवासी अविनाश सिंह कोयले का व्यापार करते थे। इन दोनों में पैसे के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था। बीती रात ग्राम प्रधान अखिलेश यादव, विरेन्द्र प्रताप यादव, अतुल यादव और राहुल यादव निवासी गाढ़ा बाघराय एक स्कार्पियो गाड़ी से बदलापुर से धनियांमऊ जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में मिरशादपुर गांव के पास एक स्कार्पियों और सफारी गाड़ी में सवार लोग ने अखिलेश की गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो दोनो तरफ से धुवांधार फायरिंग शुरू हो गयी। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर चल रहे वाहनों के लोग अपनी अपनी जान बचाकर भागे। वारदात में अखिलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। उधर, गोली से घायल अविनाश सिंह की इलाहाबाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी। विरेन्द्र प्रताप और अतुल यादव बुरी तरह से घायल हो गये है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रधान अखिलेश यादव के परिवार वालों ने विशाल सिंह, सनी सिंह, मनोज सिंह, मनीष सिंह, भूपेष सिंह और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 341, 302, 307 आईपीसी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया। वहीँ घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुजर रही बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया और जाम लगा दिया। मौके पर तीन थानों की फोर्स के अलावा एएसपी ग्रामीण भी पहुंच गए।