अद्धयात्म

ज्योतिष के अनुसार एक छोटी-सी लाल मिर्च का ये टोटका बदल सकता है आपकी फूटी हुई किस्मत…

हमारे दैनिक जीवन में काम आने वाली ऐसी बहुत सी चीजें है, जिनका उपयोग ज्योतिष व तंत्र उपायों में भी किया जाता है। ऐसी ही एक चीज है साबूत लाल मिर्च। इसका उपयोग खाने का जायका बढ़ाने के लिए किया जाता है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, साबूत लाल मिर्च के उपाय करने से आपकी अनेक समस्याओं का समाधान हो सकता है। ये उपाय इस प्रकार हैं…

# अगर कोई काम काफी समय से रुका हुआ हो तो पानी में लाल मिर्च डालकर 21 दिन तक सूर्य को अर्घ्य दें। अर्घ्य देते समय ऊं तुष्टाय नम: मंत्र का जाप करें।

# पैसों की तंगी हो तो एक सफेद रुमाल में 7 साबूत लाल मिर्च बांध लें। इसके बाद उस रुमाल को तिजोरी या अलमारी (जिस जगह आप पैसा रखते हों) में रख दें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आर्थिक तंगी खत्म हो सकती है।

# लगातार स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां आ रही हैं तो एक लाल कपड़े में 5 सूखी लाल मिर्च बांधकर बिस्तर के नीचे रख लें। अगले दिन इसे नदी में प्रवाहित कर दें। इससे आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।

# किसी बच्चे को नजर लगी हो तो 3 साबूत लाल मिर्च लेकर बच्चे के सिर से पैर तक 11 बार उतारकर जला दें। इससे बच्चे की नजर उतर सकती है।

# लाल मिर्च को यदि नींबू के साथ घर के बाहर दरवाजे पर लगाते हैं तो आपके घर को कभी किसी की नजर नहीं लगेगी साथ ही घर के आसपास से नेगेटिव एनर्जी भी दूर रहेगी।

Related Articles

Back to top button